• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus lockdown cid will run again on tv
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (14:53 IST)

कोरोना वायरस लॉकडाउन : री-टेलीकास्ट होगा टीवी का हिट शो 'सीआईडी'

Corona Virus
Photo Credit- Twitter
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व भर में तहलका मचा रखा है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके बाद से सभी टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग को बंद कर दिया गया है। यही कारण है कि अब किसी भी चैनल पर कोई भी नया एपिसोड नहीं देखने को मिल रहा है।

 
मेकर्स पुराने हिट शोज को फिर से टेलीकास्ट कर रहे हैं। रामायण-महाभारत से लेकर सास बहू शोज भी री‍-टेलीकास्ट किए जा रहे हैं। अब इस कड़ी में एक और हिट शो वापसी करने वाला है। टीवी का फेमस शो 'सीआईडी' एक बार फिर दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है।
सीआईडी को पहले की तरह सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर री-टेलीकास्ट किया जाएगा। ये शो जबरदस्त हिट हुआ था। सीआईडी को सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार को रात 10:00 बजे दिखाया जाएगा।

सीआईडी में शिवाजी सतम ने एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले किया था। उनके केस सुलझाने के स्टाइल ने सभी को इंप्रेस किया था। यह डिटेक्‍टिव ड्रामा हर वर्ग की ऑडियंस के बीच पसंद किया जाता था।
 
इस बारे में बात करते हुए शिवाजी ने कहा, 'इस बात की मुझे खुशी है कि लोगों को फिर सीआईडी देखने और उसे एक्‍सपीरियंस करने का मौका मिलेगा। सीआईडी 12 वषों तक चला। बेकार कॉन्‍टेंट के साथ आप इसे अचीव नहीं कर सकते हैं। हमारी कहानियां काफी इंगेजिंग होती थीं। आज भी मैं कहीं भी जाता हूं तो लोग मुझे एसीपी के रूप में पहचानते हैं।'
ये भी पढ़ें
रामायण के री-टेलिकास्‍ट ने तोड़े TRP के सारे रिकॉर्ड, 4 एपिसोड्स को मिले 170 मिलियन दर्शक