शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus kangana ranaut contributes 25 lakhs and her mother donate one month pension
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (10:51 IST)

कोरोना वायरस : मदद के लिए आगे आईं कंगना रनौट, मां ने भी दी एक महीने की पेंशन दान

कोरोना वायरस : मदद के लिए आगे आईं कंगना रनौट, मां ने भी दी एक महीने की पेंशन दान - corona virus kangana ranaut contributes 25 lakhs and her mother donate one month pension
पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद की अपील की जिसके बाद से लोग दिल खोलकर सहायता राशि दे रहे हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स भी आगे आकर साहयता कर रहे हैं, ताकि कोरोना से जंग लडी जा सके।

 
अब कंगना रनौट ने भी पीएम केयर्स रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए दान किए है। इसके साथ ही उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद की है। 
 

रंगोली ने कंगना के डोनेशन का खुलासा करते हुए कहा, 'कंगना ने पीएम केयर फंड में 25 लाख रुपए दान किए हैं और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को राशन भी बांटा है। हमें एक साथ खड़े होने की जरूरत है। जो हम कर सकते हैं, उसे बेस्ट तरीके से करने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी जी को हमारे परिवार की तरफ से आभार।'

कंगना की मां आशा रनौट भी इस नेक काम के लिए आगे आई हैं, उन्होंने अपनी एक महीने की पेंशन दान दी हैं। इस बात का खुलासा भी कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने किया है।
 
रंगोली ने बताया, 'मेरी मां ने अपनी 1 महीने की पेंशन दान कर दी है। हम नहीं जानते कि ये लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा। हमारे पास जो है हमें उसी के साथ जिंदा रहना है, लेकिन हम राष्ट्र के लिए थोड़ा एडजस्ट कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद, हमें योगदान करने का मौका देने के लिए।'
 
बता दें कि कंगना से पहले अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन, कैटरीना कैफ, सैफ अली खान, करीना कपूर, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, रणदीप हुड्डा, कपिल शर्मा सहित कई और सितारे भी आर्थिक मदद दे चुके हैं। वहीं साउथ के कई स्टार्स भी मदद के लिए आगे आए हैं। 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस को लेकर राम गोपाल वर्मा ने किया मजाक, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल