पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुश्किल वक्त में आर्थिक मदद की अपील की जिसके बाद से लोग दिल खोलकर सहायता राशि दे रहे हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स भी आगे आकर साहयता कर रहे हैं, ताकि कोरोना से जंग लडी जा सके।
अब कंगना रनौट ने भी पीएम केयर्स रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए दान किए है। इसके साथ ही उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद की है।

कंगना की मां आशा रनौट भी इस नेक काम के लिए आगे आई हैं, उन्होंने अपनी एक महीने की पेंशन दान दी हैं। इस बात का खुलासा भी कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने किया है।

बता दें कि कंगना से पहले अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन, कैटरीना कैफ, सैफ अली खान, करीना कपूर, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, रणदीप हुड्डा, कपिल शर्मा सहित कई और सितारे भी आर्थिक मदद दे चुके हैं। वहीं साउथ के कई स्टार्स भी मदद के लिए आगे आए हैं।