मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. congress leader says lata mangeshkar family is a gang of robbers
Last Modified: सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (11:43 IST)

कांग्रेस नेता ने लता मंगेशकर के परिवार को बताया लुटेरों का गिरोह, जानिए क्या है मामला

Lata Mangeshkar
स्वर कोकिला के नाम से मशहूर दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के परिवार को लेकर कांग्रेस के एक नेता ने विवादित बयान दिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मंगेशकर परिवार पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'लुटेरों का गिरोह' बता दिया। 
 
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मंगेशकर परिवार ने कभी समाज का कोई भला नहीं किया। हालांकि इन आरोपों पर लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  
 
हाल ही में पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पता में कथित तौर पर भर्ती न‍ किए जाने के बाद एक गर्भवती महिला की मौत पर उठे विवाद के बाद कांग्रेस नेता ने मंगेशकर परिवार की आलोचना की। बताया जा रहा है कि बीजेपी MLC अमित गोरखे के निजी सचिव की पत्नी तनीषा भिसे को 10 लाख रुपए जमा न किए जाने पर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया था। 
 
विजय वडेट्टीवार ने कहा, मंगेशकर परिवार मानवता पर कलंक है। वह लुटेरों का गिरोह है। क्या आपने कीभ सुना है कि उन्होंने समाज की भलाई के लिए दान दिया हो? सिर्फ इसलिए कि वे अच्छा गाते हैं, उनकी सराहना की जाती है। जिस व्यक्ति ने अस्पताल के लिए जमीन दान की, उसके सा अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। चैरिटी अस्पताल शुरू करने और गरीब लोगों को लूटने का काम बंद होना चाहिए।
ये भी पढ़ें
स्टार प्लस लेकर आ रहा नया शो कभी नीम नीम कभी शहद शहद, अबरार काजी निभाएंगे लीड रोल