जाट ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज का सनी के फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म जाट के जरिये सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' के बाद करीब दो साल बाद वापसी की है।
फिल्म 'जाट' को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन 11.6 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 8.6 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वहीं अब 'जाट' का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है। फिल्म ने तीसरे दिन 12.1 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 32.2 करोड़ रुपए हो गया है।
गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है।
इस फिल्म में उर्वशी रौतेला ने भी डांस नंबर किया है। सनी देओल के एक्शन करते हुए वीडियोज वायरल हैं, वहीं फिल्म में सनी देओल के 'सॉरी बोल' जैसे डायलॉग भी पसंद किए जा रहे हैं।