• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. CM Devendra Fadnavis said Kesari Veer is not just cinema it is the history of India
Last Modified: बुधवार, 14 मई 2025 (15:55 IST)

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की केसरी वीर की तारीफ, बोली- सिर्फ सिनेमा नहीं, यह भारत का इतिहास है

Film Kesari Veer
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर' अपने रिलीज़ के करीब पहुंच रही है। फिल्म के प्रीमियर से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस ऐतिहासिक ड्रामा को लेकर अपने विचार साझा किए। 
 
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उन्होंने फिल्म का टीज़र देखा है और दर्शकों से बड़े पर्दे पर यह फिल्म देखने की अपील की है। उन्होंने कहा, केसरी वीर सिर्फ एक सिनेमा नहीं है, यह भारत का इतिहास है। 14वीं सदी ईस्वी में जो सोमनाथ युद्ध हुआ था, उसका नेतृत्व युवा और गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल ने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए किया था। 

फडणवीस ने कहा, यह फिल्म उन्हीं बहादुर योद्धाओं की वीरगाथा पर आधारित है। मैंने खुद इसका टीज़र देखा है और मुझे यह बहुत प्रभावशाली लगा। यह फिल्म हमें हमारे इतिहास के प्रति सजग रहने की सख्त ज़रूरत का स्पष्ट स्मरण कराती है, और मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे इसे थिएटर में जाकर देखें।
 
धर्म और सोमनाथ मंदिर पर आधारित यह महाकाव्य युद्ध गाथा सुनील शेट्टी को निडर योद्धा वेगदा जी के रूप में दिखाती है, जबकि सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में नज़र आएंगे। उनके साथ आकांक्षा शर्मा भी राजल नाम की एक वीरांगना के किरदार में नजर आएंगी। इस तिकड़ी का मुकाबला होता है ज़फर से, जिसे विवेक ओबेरॉय ने निभाया है — एक ऐसा खलनायक जो धर्म के आधार पर लोगों को जबरन धर्मांतरण के लिए मजबूर करता है।
 
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा जैसे दमदार कलाकारों की अगुवाई वाली यह फिल्म प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित है और इसे कन्नू चौहान ने चौहान स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। केसरी वीर में एक्शन, भावना और ड्रामा का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
परिवार दिवस पर स्पेशल मस्त चुटकुला : फैमिली मीटिंग