• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bangalore concert controversy sonu nigam has knocked the door of karnataka high court to cancel the fir against him
Last Updated : बुधवार, 14 मई 2025 (13:13 IST)

बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद: सोनू निगम ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, एफआईआर रद्द करने की लगाई गुहार

Bangalore Concert Controversy
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम बीते कुछ दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। 25 अप्रैल को सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को फटकार लगाते हुए कहा था कि 'यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना... यही कारण है जो तुम कर रहो, जो अभी किया था। देखो तो सामने कौन खड़ा है।' 
 
दरअसल, फैन सोनू निगम से बार-बार कन्नड़ में गाना गाने के लिए शोर मचा रहा था। लेकिन सोनू निगम पहलगाम हमले का जिक्र करके मुश्किल में फंस गए। इसके बाद एक प्रो-कन्नड़ ऑर्गनाइजेशन ने सोनू निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। 
 
वहीं अब सोनू निगम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। न्यायमूर्ति शिवशंकर अमरन्नावर की अवकाश पीठ ने मंगलवार को मामले की सुनवाई की और इसे 15 मई को आगे की सुनवाई के लिए स्थगित कर दिया। 
 
कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके की ओर से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर अवलाहल्ली थाने में शिकायत दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सोनू निगम ने दर्शकों की ओर से कन्नड़ गाने गाने की मांग को पहलगाम आतंकवादी हमले के बराबर बताया, जिससे कन्नड़ लोगों को असहिष्णु और हिंसक के रूप में चित्रित किया गया। 
 
सोनू निगम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), धारा 352(1) (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), और धारा 353 (जनता में गुमराह करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
सोनू निगम ने अपनी याचिका में दो मई और तीन मई को दर्ज की गई शिकायत को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने मामले की आगे जांच पर रोक लगाने की अंतरिम राहत भी मांगी है। बाद में सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो बयान में उन्होंने सफाई दी कि उनके बयान को गलत समझा गया है।
ये भी पढ़ें
मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी नहीं चला मानुषी छिल्लर का जादू, MBBS की डिग्री के बाद रखा था मॉडलिंग की दुनिया में कदम