• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urfi javed misses cannes debut actress visa rejected
Last Modified: बुधवार, 14 मई 2025 (15:13 IST)

Cannes 2025 डेब्यू करने वाली थीं उर्फी जावेद, रिजेक्ट हुआ वीजा

Urfi Javed Cannes Debut
उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट से इंटरनेट पर छाई रहती हैं। हालांकि कुछ समय से वह मुश्किल दौर से गुजर रही थीं। उर्फी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं थीं। उन्हें बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है। उर्फी कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन यह मौका भी उनके हाथ से निकल गया है। 
 
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वह कान में अपना डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन उनका ‍वीजा रिजेक्ट हो गया है। हालांकि उन्होंने इस रिजेक्शन को पॉजिटिव लेते हुए और मेहनत करने की बात कही है। साथ ही फैंस से अपने रिजेक्शन की कहानी शेयर करने की रिक्वेस्ट की है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी ने लिखा, मैं काफी समय से कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थी या कहीं भी नहीं देखी गई, क्योंकि मैं एक मुश्किल दौर से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस काम नहीं कर रहा था, मैंने कई अन्य अलग-अलग चीजों की कोशिश की, लेकिन सिर्फ रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
 
उर्फी ने आगे लिखा, मुझे Inde Wild की ओर से Cannes में जाने का मौका मिला था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया। मैं एक क्रिएटिव आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी। मेरी टीम और मैं बहुत निराश थे। मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोग खुद रिजेक्शन से गुजर रहे होंगे और मुझे आपकी कहानियां जानना अच्छा लगेगा। आइए एक-दूसरे का समर्थन करें और एक-दूसरे को आगे बढ़ाएं। 
 
उन्होंने लिखा, रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं हैं, यह केवल आपको और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करती हैं। कृपया #REJECTED का उपयोग करके अपने रिजेक्शन की कहानियां शेयर करें और मुझे टैग करें। दूसरों को प्रेरित करने के लिए कहानियां शेयर करूंगी। रिजेक्शन के बाद, निराश महसूस करना और उस पर रोना सामान्य है। असल में हेल्दी है। यहां तक कि मैं भी रोती हूं, लेकिन उसके बाद क्या होता है?