• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. clash over gadar 2 film tickets in cinema hall youth head injured
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (11:53 IST)

'गदर 2' के टिकट को लेकर मचा गदर, सिनेमाघर के बाहर युवक का सिर फोड़ा

'गदर 2' के टिकट को लेकर मचा गदर, सिनेमाघर के बाहर युवक का सिर फोड़ा | clash over gadar 2 film tickets in cinema hall youth head injured
gadar 2 film ticket: सनी देओल और अमीषा पटेल कीफिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस फिल्म के टिकट के लिए विवाद की स्थिति भी देखने को मिल रही है। हाल ही में भोपाल के रंगमल टाकीज में 'गदर 2' की टिकट को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए।
 
खबरों के अनुसार 'गदर 2' की टिकट लेने लाइन में खड़े युवक से दूसरे युवक ने मारपीट कर दी। आरोपित ने बेल्ट उतारकर युवक को मारा। बेल्ट में लगे लोहे का बक्कल लगने से युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है। दोनों के बीच टिकट की लाइन में खड़े होने को लेकर विवाद हुआ था।
 
पुलिस ने बताया कि नीतेश हरियाले 15 अगस्त की शाम रंगमहल टाकीज में 'गदर 2' फिल्म देखने गया था। वह टिकट लेने लाइन में खड़ा था। तभी एक युवक आया और उसे लाइन से हटाने लगा। वह नीतेश को लाइन से हटाकर खुद उसकी जगह लाइन में खड़ा होना चाह रहा था। इसी बात को लेकर उन दोनों में विवाद होने लगा।
 
इसी दौरान आरोपित युवक ने गाली-गलौज करते हुए अपना बेल्ट निकाल लिया और उसके बक्कल से नीतेश के सिर पर वार कर दिया। इससे नीतेश लहूलुहान हो गया। मारपीट करने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। 
 
इससे पहले एमपी के गुना में भी 'गदर 2' की टिकट को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे। विवाद इतना बढ़ा की दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। कई लोगों ने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'ड्रीम गर्ल 2' का नया गाना 'नाच' रिलीज, आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे ने फ्लोर पर लगाई आग