• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Cine Vision, Nil Battey Sannata, Pankaj Tripathi, Manav Kaul
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जून 2016 (12:35 IST)

सिने विजन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2016 दो जून से

सिने विजन
सिने विजन का वार्षिक फिल्म समारोह दो जून से इन्दौर में शुरू होने जा रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस समारोह का शुभारंभ इस वर्ष की चर्चित फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' के प्रदर्शन से होगा। इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 
तीन और चार जून को शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इनमें 'द विंड विल कैरी अस', 'बस 44', 'टॉयलैण्ड', 'ए मैसेज फ्रॉम फालुजाह', 'सायको', कर्फ्यू जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी। 
 
संस्था के सचिव राकेश मित्तल के अनुसार पांच जून को समापन समारोह होगा। इसमें निर्देशक अमृत सागर की अप्रदर्शित फिल्म '1971' दिखाई जाएगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे अभिनेता, लेखक व नाट्य निर्देशक मानव कौल। 
ये भी पढ़ें
खतरे में शिल्पा की शादी... 15 दिन से घर नहीं आ रहे हैं पति!