शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. chitrangada singh may cast opposite abhishek bachchan in bob biswas
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जनवरी 2020 (13:37 IST)

'बॉब बिस्‍वास' में अभिषेक बच्चन के साथ काम करेंगी चित्रांगदा सिंह!

'बॉब बिस्‍वास' में अभिषेक बच्चन के साथ काम करेंगी चित्रांगदा सिंह! - chitrangada singh may cast opposite abhishek bachchan in bob biswas
शाहरुख खान अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म 'बॉब बिस्‍वास' बना रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक एक क्रूर हत्यारे के रोल में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर अभी से फैंस के बीच एक्‍साइटमेंट बढ़ चुकी है।

यह फिल्‍म सुजॉय घोष की 'कहानी' के रहस्‍यमय कैरक्‍टर बॉब बिस्‍वास पर बेस्‍ड है। चर्चा है कि इस फिल्म में अभिषेक के ऑपोजिट चित्रांगदा सिंह को कास्‍ट किया जा रहा है।

खबर के अनुसार एक सूत्र ने बताया, 'इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि चित्रांगदा बेहद टैलंटेड एक्‍ट्रेस हैं और हमें लगता है कि वह फिल्‍म के साथ जुड़ेंगी तो यह काफी अच्‍छा होगा। फिलहाल, इस बारे में कोई ऑफिशल कन्‍फर्मेशन नहीं है लेकिन उम्‍मीद है कि जल्‍द ही मेकर्स इसकी घोषणा करेंगे।'
 
बता दें कि अभिषेक बच्चन की इस साइको थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय की बड़ी बेटी दिया घोष कर रही हैं। फिल्‍म में कोलकाता को प्रमुखता से दिखाया जाएगा और इसकी शूटिंग जनवरी 2020 से शुरु होगी।
ये भी पढ़ें
husband-wife का यह चुटकुला लाजवाब है, खूब हंसेंगे : साबूदाने का पैकेट भी चुराया है