• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chhavi mittal and her husband mohit wedding anniversary celebration in hospital
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (14:30 IST)

ब्रेस्ट सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने अस्पताल में मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, पति के लिए लिखा खास नोट

ब्रेस्ट सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने अस्पताल में मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, पति के लिए लिखा खास नोट | chhavi mittal and her husband mohit wedding anniversary celebration in hospital
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने बीते दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी। हाल ही में छवि की ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई है। सर्जरी केबाद छवि मित्तल ने बीते दिन अपने पति मोहित हुसैन संग अस्पताल में ही अपनी 17वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।

 
छवि मित्तल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह बेड पर लेटे अपने पति को किस करती नजर आ रही हैं। छवि ने अपने पति मोहित के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। 
 
छवि ने लिखा, डियर मोहित हुसैन, जब आपने मेरे पिता से शादी के लिए मेरा हाथ मांगा, तो उन्होंने आपको यह कहते हुए चेतावनी देने की कोशिश की कि मैं अक्सर बीमार पड़ जाती हूं। उनका मतलब सिर्फ रेगुलर फ्लू से था, लेकिन क्या आपने उस समय में यह कल्पना की थी कि मुझे ऐसी डरावनी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कैंसर और अन्य आप जानते हैं?
 
उन्होंने लिखा, मुझे नहीं पता अगर अब तुम इस बात पर पछताते हो, लेकिन मैं बतौर लाइफ पार्टनर 100 बार बस तुम्हें ही चुनूंगी। क्योंकि तुम हर परिस्थिति में मुझसे जुड़े रहे। मेरे ख्याल से और कोई नहीं टिक पाता। आज हमारा बॉन्ड और भी स्ट्रॉन्ग हुआ है। हमने अपना 17 साल का साथ अस्पताल में पूरा किया है।
 
छवि ने आगे लिखा, अब तुम मेरी ताकत और कमजोरियों के बारे में जानते हो, तो क्या मैं तुम्हारा साथ अगले 17 सालों के लिए मांग सकती हूं? क्या कहते हो? आई लव यू, टॉल डार्क एंड हैंडसम! हैप्पी एनिवर्सरी!
 
ये भी पढ़ें
हीरोपंती 2 फिल्म समीक्षा: टाइगर श्रॉफ की इस मूवी के पोस्टर से भी दूर रहिए