लॉकडाउन के बावजूद चल रहा अजय देवगन की ‘चाणक्य’ पर काम, नीरज पांडे ने किया खुलासा
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इसके बावजूद डायरेक्टर नीरज पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चाणक्य’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। खुद डायरेक्टर ने इस बात की जानकारी दी है। फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। ‘तान्हाजी’ के बाद इस फिल्म में एक बार फिर अजय का दमदार अंदाज दिखने वाला है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीरज पांडे ने बताया है कि लॉकडाउन के बीच वह घर से ही अपनी फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं और सभी संबंधित लोगों के साथ फोन और वीडियो कॉल्स के जरिए काम पूरा करने में बिजी है।
‘चाणक्य’ कब तक फ्लोर पर जाएगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। डायरेक्टर ने कहा है कि अभी इस बारे में बात करना काफी जल्दबाजी होगी क्योंकि कोरोना वायरस के कारण कब तक चीजें सामान्य होंगी और फिर कब तक शूटिंग शुरू होती है इस बारे में प्लानिंग करनी होगी।
हालांकि, नीरज पांडे ने बताया है कि अजय देवगन की फिल्म के लिए स्क्रिप्ट जरूर फाइनल हो चुकी है।