शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Champions Trophy, India, Pakistan, Cricket, Cinema, Box Office, Bank Chor
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जून 2017 (15:36 IST)

भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच से बॉलीवुड को होगा तगड़ा नुकसान!

भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच से बॉलीवुड को होगा तगड़ा नुकसान! - Champions Trophy, India, Pakistan, Cricket, Cinema, Box Office, Bank Chor
रविवार के दिन से बॉलीवुड वालों को बहुत आशाएं रहती हैं क्योंकि इस दिन सर्वाधिक संख्या में दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर की ओर कूच करते हैं, लेकिन यह रविवार उन्हें डरा रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होने जा रहा है और यह बहुत बड़ा मुकाबला है। वैसे भी भारत में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है, ऊपर से फाइनल और वो भी भारत और पाकिस्तान के बीच। क्रिकेट प्रेमियों को ऐसा मौका कहां मिलता है, वे तो टीवी के सामने से हटेंगे ही नहीं और इसका सीधा असर सिनेमा पर पड़ेगा। ज्यादातर सिनेमाघर इस दौरान सूने रहेंगे। 
 
मैच शुरू होने का भारतीय समय दोपहर में तीन बजे है। ऐसे में सिनेमाघर के दोपहर से लेकर तो रात तक के शो प्रभावित होंगे। पहले से ही दर्शकों के अभाव को झेल रहे सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के चारों शो प्रभावित हो जाएंगे। टिकट खिड़की सूनी रहेगी और इक्का-दुक्का दर्शक ही सिनेमाघरों में दिखाई देंगे। 
वैसे भी यह सप्ताह बॉलीवुड के लिए खुशियां लेकर नहीं आया है। बैंक चोर, फुल्लू जैसी कुछ हिंदी और कुछ हॉलीवुड मूवी रिलीज हुई हैं। ये फिल्में मल्टीप्लेक्स में ही नहीं चल पा रही है तो सिंगल स्क्रीन में क्या चलेगी। एक सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के मैनेजर का कहना है कि मैच नहीं भी हो पाता तो भी सिनेमाघरों में भीड़ नहीं जुटती क्योंकि इन फिल्मों में ही दर्शकों को खींचने का दम नहीं है। हां, मल्टीप्लेक्स का व्यवसाय प्रभावित होगा। 
 
बॉलीवुड तो अगले शुक्रवार का इंतजार कर रहा है। सुपरस्टार सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' से उन्हें रोशनी की उम्मीद है। इसके बाद जुलाई से बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हो जाएगा जो दिसम्बर तक चलेगा। 
ये भी पढ़ें
लिसा हेडन को कॉफी शॉप में देखा और मिल गई फिल्म