गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bruna abdullah wants to water birthing for her delivery
Written By

अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए ब्रूना अब्दुल्लाह ने बनाया खास प्लान, शादी से पहले बनने वाली हैं मां

अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए ब्रूना अब्दुल्लाह ने बनाया खास प्लान, शादी से पहले बनने वाली हैं मां - bruna abdullah wants to water birthing for her delivery
Photo : Instagram
अक्षय कुमार के साथ फिल्म देसी बॉयज में नजर आ चुकी ब्राजिलियन एक्ट्रेस और मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं। ब्रूना बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
Photo : Instagram
ब्रूना ने शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ फैमिली प्लानिंग की ओर ये अहम कदम उठाया है। ब्रूना की प्रेग्नेंसी को छह महीने हो चुके हैं। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ब्रूना ने खास प्लानिंग की है, उनकी ये प्लानिंग चर्चा में हैं।
दरअसल ब्रूना ने बच्चे को वॉटर बर्थ डिलीवरी के जरिए जन्म देने की योजना बनाई है। एक इंटरव्यू के दौरान में ब्रूना ने कहा कि उन्होंने पहले से ही अपनी डिलीवरी प्लान कर ली है। अपने बच्चे को पानी में जन्म देंगी।
Photo : Instagram
अपनी डिलीवरी के बारे में बात करते हुए ब्रूना ने बताया, 'मुझे पानी से बहुत प्यार है। मैं पानी में रिलैक्स महसूस कर के अपने बच्चे का इंतजार करना चाहती हूं। मैं बच्चे की नेचुरल डिलीवरी चाहती हूं, जिसमें किसी दवाई या ऑपरेशन का इस्तेमाल ना किया गया हो। क्योंकि ये साबित हो चुका है कि पानी मे रहकर बच्चे को जन्म देने से दर्द का कम एहसास होता है।
Photo : Instagram
वॉटर बर्थ डिलीवरी एक तकनीक है, जिसमें जन्म देने वाली मां को एक गुनगुने पानी के पूल में लेटा दिया जाता है। इस दौरान डॉक्टर और नर्स मां के आसपास रहते हैं और पानी के अंदर ही बच्चे का जन्म होता है। भारत में इस तकनीक का कम इस्तेमाल होता है ज्यादातर विदेशों में इस तकनीक को महिला अपना रही है।
Photo : Instagram
ब्रूना शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं। ब्रूना ने बीते साल जुलाई में बॉयफ्रेंड एलन से सगाई की थी। ब्रूना सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेबी बंप के साथ हॉट तस्वीरें शेयर करके सुर्खियों में छाईं रहती हैं।
ये भी पढ़ें
फाइटर नहीं है रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का नाम