शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Tiger Shorff, Fighter, Release Date
Written By

फाइटर नहीं है रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का नाम

रितिक रोशन
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम अब तक तय नहीं है, लेकिन पिछले दिनों खबर आई कि इस फिल्म को 'फाइटर' नाम से पुकारा जाएगा। हालांकि न फिल्म का पोस्टर जारी हुआ और न ही इस बात की ऑफिशियल घोषणा, लेकिन फिर भी यह बात सही मानी गई है। 
 
हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने इस बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। ढूंढा जा रहा है, लेकिन 'फाइटर' नाम होने वाली बात गलत है। 
 
टाइगर इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। वे रितिक रोशन को अपना आदर्श मानते हैं और उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। दोनो पहली बार साथ काम कर रहे हैं।
 
फिल्म की शूटिंग 80 प्रतिशत हो चुकी है और इस गांधी जयंती पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ जाएगी, लेकिन इस फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म 2 अक्टोबर को ही रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
भूमि पेडनेकर के दिल के करीब है 'पति पत्नी और वो' का किरदार, मिलता है उनकी रियल लाइफ से