वायरल हुईं ब्रूना अब्दुल्ला की बोल्ड तस्वीरें
ब्रूना अब्दुल्ला का नाम उस समय चर्चा में आया था जब सलमान खान से उनका नाम जोड़ा था। कभी वे सलमान की दोस्त हुआ करती थी। ब्रूना ने देसी बॉयज़, ग्रैंड मस्ती, मस्तीज़ादे जैसी कुछ फिल्में भी की, लेकिन उनका करियर चमक नहीं पाया। इंस्टाग्राम पर वे सक्रिय हैं। ब्राज़ील में वे छुट्टियां बिताते हुए उन्होंने कुछ फोटो पोस्ट की जो वायरल हो रही हैं। कलरफुल बिकिनी, शानदार फिगर और खूबसूरत ब्रूना ने माहौल गरमा दिया। पेश है उनके कुछ फोटो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से।