गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Nishikant Kamat
Written By

अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म होगी थ्रिलर

अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म होगी थ्रिलर - Abhishek Bachchan, Nishikant Kamat
अभिनेता अभिषेक बच्चन निर्देशक निशिकांत कामत के साथ एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट कंपनी और कैता प्रोडक्शंस संयुक्त रूप से करेंगी।
 
फिल्म से जु़ड़े सूत्रों ने बताया, ‘‘अभिषेक को इस फिल्म की कहानी पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म के लिए स्वीकृति दे दी है। उन्होंने इससे पहले कभी थ्रिलर फिल्म में काम नहीं किया है। इस फिल्म के लिए किसी खास तैयारी की जरूरत नहीं है।’’ 
‘‘इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मई से शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि सर्दियों तक इसे प्रदर्शित कर दिया जाएगा। ज्यादातर फिल्म दो शूटिंग शेड्यूल में पूरी कर ली जाएगी।’’ 
 
उल्लेखनीय है कि क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट ने इस फिल्म के अलावा जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस जेए इंटरटेनमेंट के साथ छह फिल्में और अनुष्का शर्मा की क्लीन स्लेट के साथ फिल्म बनाने का समझौता भी किया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अक्षय के साथ एक्शन करना डराने वाला अनुभव