• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. britney spears to sing for chiranjeevis godfather
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (15:55 IST)

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की 'गॉडफादर' में गाना गाएंगी ब्रिटनी स्पीयर्स!

Britney Spears
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के पास इन दिनों कई दिलचस्प प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। चिरंजीवी की 'आचार्य' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह मलयालम हिट फिल्म 'लूसिफर' के तेलुगू रीमेक 'गॉडफादर' में नजर आने वाले हैं।

 
मोहन राजा द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म में चिरंजीवी, मोहनलाल की भूमिका को फिर से निभाएंगे। ताजा खबरों की माने तो 'गॉडफादर' के निर्माता हॉलीवुड की पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के गाने को फिल्म में लाने की योजना बना रहे हैं।
 
इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी कैमियो कर सकते हैं। 'गॉडफादर' के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स के गाने और सलमान की उपस्थिति के बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
बता दें कि एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'गॉडफादर' का मोहन राजा निर्देशन कर रहे हैं और कोनिडेला प्रोडक्शन और सुपर गुड फिल्म द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म में एक्टर का किरदार काफी दमदार होने वाला है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान को UAE से समर्थन, ओपन लेटर को अब्दुल हमीद अहमद ने किया ट्वीट