बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box office Report of Marjaavaan and Bala
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (11:41 IST)

मरजावां और बाला की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

मरजावां और बाला की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट - Box office Report of Marjaavaan and Bala
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' तमाम आलोचनाओं के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर औेसत से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने वीकेंड पर अच्छे कलेक्शन किए और सोमवार को भी कलेक्शन उम्मीद के अनुरूप ही रहे। 
 
फिल्म ने शुक्रवार 7.03 करोड़ रुपये, शनिवार 7.21 करोड़ रुपये, रविवार 10.18 करोड़ रुपये और सोमवार को 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में फिल्म कुल 28.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मरजावां' सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में मल्टीप्लेक्स की तुलना में अच्छा व्यवसाय कर रही है। 


 
बाला 100 करोड़ के नजदीक 
आयुष्मान खुराना की फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े के नजदीक है। आगामी 4-5 दिनों में यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 
 
दूसरे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार 3.76 करोड़ रुपये, शनिवार 6.73 करोड़ रुपये, रविवार 8.01 करोड़ रुपये और सोमवार को 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 11 दिनों में फिल्म 92.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
ये भी पढ़ें
जर्सी में शाहिद कपूर को मिली हीरोइन