सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Kapoor To Romance with Mrunal Thakur In Jersey
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (12:03 IST)

जर्सी में शाहिद कपूर को मिली हीरोइन

जर्सी
दक्षिण भारतीय फिल्म अर्जुन रेड्डी को हिंदी में कबीर सिंह के नाम से बनाया गया और इस फिल्म के जरिये शाहिद कपूर को वो सफलता हाथ लगी जिसकी उन्हें बरसों से तलाश थी। 
 
अब एक और दक्षिण भारतीय हिट फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक शाहिद के हाथ लगा है जिसकें वे क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे। हिंदी वर्जन को गौतम तिन्नानुरी निर्देशित कर रहे हैं। 
 
फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश अब जाकर खत्म हुई है। फिल्म में शाहिद की हीरोइन मृणाल ठाकुर होंगी। मृणाल को दर्शक सुपर 30 और बाटला हाउस में देख चुके हैं। 


 
इनमें जॉन और रितिक जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने का अवसर मृणाल को मिला। दोनों ही फिल्म इसी वर्ष रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया। 
 
फिल्म के निर्देशक गौतम के अनुसार शाहिद के अपोजिट उनके दिमाग में मृणाल का ही नाम था। सुपर 30 में मुझे मृणाल की एक्टिंग पसंद आई थी। जर्सी में वे रोल के लिए बिलकुल फिट हैं। 
 
मृणाल बॉलीवुड में अब तेजी से बढ़ रही हैं। जर्सी 28 अगस्त 2020 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
घर में सिर्फ 2 ही खटिया है : Gupta ji का यह चुटकुला बहुत बढ़िया है