शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office Report of Manikarnika, Uri and Simmba
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (13:47 IST)

Box Office : उरी 200 करोड़ की ओर, मणिकर्णिका की रफ्तार धीमी

उरी पर नई रिलीज का कोई असर नहीं

Box Office : उरी 200 करोड़ की ओर, मणिकर्णिका की रफ्तार धीमी - Box Office Report of Manikarnika, Uri and Simmba
बॉक्स ऑफिस पर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक अभी भी धूम मचाए हुए है। 200 करोड़ के आंकड़े से यह अभी काफी दूर है, लेकिन जिस तरह से यह फिल्म दर्शकों को अभी भी आकर्षित कर रही है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं। 
 
2019 की पहली हिट उरी तीसरे सप्ताह में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने तीसरे सप्ताह में शुक्रवार 4.40 करोड़ रुपये, शनिवार 9.75 करोड़, रविवार 9.20 करोड़ और सोमवार 3.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 71.26 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 62.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 18 दिनों में यह‍ फिल्म अब तक 160.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया गया है। 
 
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार कितनी सधी हुई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 50 करोड़ 5 दिन में, 75 करोड़ आठ दिन में, 100 करोड़ 10 दिन में, 125 करोड़ 13 दिन में और 150 करोड़ का आंकड़ा 17 दिन में फिल्म ने पार किया है।

मणिकर्णिका 
कंगना रनौट की मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा कम है। जिस तरह से फिल्म को प्रशंसा मिली है वैसे कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आ रहे हैं। फिल्म ने शुक्रवार 8.75 करोड़ रुपये, शनिवार 18.10 करोड़ रविवार 15.70 करोड़ और सोमवार 5.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन मिला कर फिल्म ने 47.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को उत्तर भारत में अच्छी सफलता मिल रही है। पहले सप्ताह की समाप्ति तक यह फिल्म 60 करोड़ रुपये तक जा सकती है।



सिम्बा 
रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'सिम्बा' के शो बहुत कम हो गए हैं और ज्यादातर शहरों से यह फिल्म आउट हो चुकी है। फिल्म के 250 करोड़ तक पहुंचने की संभावनाएं अब खत्म हो गई हैं। सिम्बा ने पहले सप्ताह में 150.81 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 61.62 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 20.06 करोड़ रुपये, चौथे सप्ताह में 6.19 करोड़ रुपये और पांचवें वीकेंड पर 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक यह फिल्म 239.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
ये भी पढ़ें
गिजेल ठकराल ने बिकिनी में ढाया कहर