बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा सिम्बा का दूसरा और केजीएफ का तीसरा सप्ताह
सिम्बा हुई सुपरहिट तो केजीएफ ने बनाया रिकॉर्ड
दिसम्बर 2018 में जहां 'ज़ीरो' की असफलता ने निराश किया, वहीं केदारनाथ, केजीएफ और सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की। सिम्बा और केजीएफ तो अभी भी दर्शक बटोर रही है।
सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह में भी अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार 9.02 करोड़ रुपये, शनिवार 13.32 करोड़ रुपये, रविवार 17.49 करोड़ रुपये, सोमवार 6.16 करोड़ रुपये, मंगलवार 6.03 करोड़ रुपये, बुधवार 5.31 करोड़ रुपये और गुरुवार 4.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से दूसरे सप्ताह में फिल्म ने कुल 61.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
सिम्बा ने पहले सप्ताह में 150.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दो सप्ताह में यह फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस से 212.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और सुपरहिट हो गई है। तीसरे सप्ताह में फिल्म को कुछ नई फिल्मों से मुकाबला करना होगा। उम्मीद है कि तीसरे सप्ताह के खत्म होने तक फिल्म का कलेक्शन 235 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगा। विदेश में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
चौथे नंबर पर केजीएफ
दक्षिण भारतीय फिल्म केजीएफ को हिंदी में डब कर रिलीज किया गया है और तीन सप्ताह से फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है। हालांकि सिनेमाघरों की संख्या कम है और शो की संख्या भी सीमित है, इसके बावजूद फिल्म दर्शक जुटा रही है।
तीसरे सप्ताह में इस फिल्म ने शुक्रवार 90 लाख रुपये, शनिवार 1.35 करोड़ रुपये, रविवार 2 करोड़ रुपये, सोमवार 88 लाख, मंगलवार 85 लाख, बुधवार 76 लाख और गुरुवार को 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से तीसरे सप्ताह में यह फिल्म 7.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही।
इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले सप्ताह में 21.45 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तीन सप्ताह में यह फिल्म कुल 40.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
किसी भी दक्षिण भारतीय भाषा के हिंदी वर्जन के कलेक्शन के मामले में केजीएफ चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर बाहुबली 2, दूसरे नंबर पर 2.0 और तीसरे नंबर पर बाहुबली है।