मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. permission for movie on bjp chief amit shah from sensor board
Written By

सेंसर बोर्ड मुश्किल में, फिल्म निर्माता ने मांगी अमित शाह पर फिल्म बनाने की परमिशन

Censor Board
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी फिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर से उठे विवाद के बाद एक और नया विवाद सेंसर बोर्ड के सामने आ गया है। दरअसल, फिल्म निर्माता, निर्देशक शैलेन्द्र पांडे ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर फिल्म बनाने की अनुमति मांगी है।
 
शैलेंद्र पांडे इससे पहले चर्चित पत्रकार तरुण तेजपाल पर जेडी फिल्म भी बना चुके है। पांडे ने सेंसर बोर्ड को लिखे पत्र में कहा है कि वे अमित शाह के जिंदगी से जुड़े किस्सों पर फिल्म बनाना चाहते है। उन्होंने सेंसर बोर्ड से पूछा है कि क्या इसके लिए अमित शाह से अनुमति लेना क्या आवश्यक है? 
 
पांडे ने कहा है कि फिल्म बनाने में अच्छे खासे रुपये खर्च करने पड़ते है और वे बाद में किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते है इसलिए सेंसर बोर्ड इसकी अनुमति प्रदान करे तो वे फिल्म बनाने का कार्य प्रारंभ करे। 
 
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के जीवन पर बनी फिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लिए सोनिया और मनमोहन सिंह से अनुमति नहीं ली गई थी। इसपर कांग्रेस ने आपत्ति भी जताई है। अब देखने वाली बात होगी कि सेंसर बोर्ड इस नई मुश्किल से कैसे पार पाता है।
ये भी पढ़ें
खूब हंसाएगा यह नटखट जोक : सबका टेस्ट एक जैसा है