• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. koffee with karan 6 episode of k l rahul and hardik pandya deleted from hot star
Written By

हॉटस्टार ने हटाया कॉफी विद करण का हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का विवादित एपिसोड

हॉटस्टार ने हटाया कॉफी विद करण का हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का विवादित एपिसोड - koffee with karan 6 episode of k l rahul and hardik pandya deleted from hot star
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के महिलाओं के खिलाफ कमेंट्स करने का मामला आग की तरह फैलता जा रहा है। बीसीसीआई की प्रशासको की समिति सीओए के प्रमुख विनोद राय ने जहां हार्दिक और केएल राहुल पर दो वनड़े मैच का प्रतिबंध लगाने की सिफारिस की है। 
 
अब वहीं इस मामले में बढ़ती कंट्रोवर्सी को देखते हुए हॉटस्टार ने इस एपिसोड को हटा दिया है। टीवी पर प्रसारित होने के बाद हॅाटस्टार पर इस एपिसोड को तेजी से देखा जा रहा था। हार्दिक ने इस मामले में माफी भी मांगी लेकिन कहा गया है कि बोर्ड इस पर काफी कड़ा रुख लेने का मन बना रही है। साथ ही वो हार्दिक के व्यवहार से काफी अपसेट भी हैं। जिसके बाद अब हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल पेज से हार्दिक और राहुल के इस एपिसोड को ही डिलीट कर दिया है।
 
हॉटस्टार ने ये फैंसला बीसीसीआई की तरफ से दोनों क्रिकेटर को पड़ी फटकार के बाद किया है। शो के दौरान हार्दिक अपने अफेयर्स पर तो बोले ही साथ ही उन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की। 
 
शो पर पांड्या के कमेंट्स की काफी आलोचना हुई जिन्हें 'सेक्सिस्ट' करार किया गया। हालांकि हार्दिक ने सोशल मीडिया पर शो पर हुए इस मामले के बाद माफी भी मांगी। लेकिन उन्हें फिर लोगों ने जमकर ट्रोल किया।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा सिम्बा का दूसरा और केजीएफ का तीसरा सप्ताह