बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya, Lokesh Rahul, TV Show, Karan Johar,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (14:27 IST)

करण की कॉफी ने बढ़ाई मुसीबत, पंड्‍या, राहुल पर लग सकता है प्रतिबंध

Hardik Pandya
नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर टीवी शो के दौरान महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए गुरुवार को दो वनडे मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की, लेकिन साथी सदस्य डायना इडुल्जी ने यह मामला बीसीसीआई की विधि शाखा के पास भेजा है।
 
 
पंड्या की टिप्पणी को महिला विरोधी और सेक्सिएस्ट करार दिया गया और चारों ओर से इनकी आलोचनाएं होने लगीं जिससे सीओए को बुधवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए बाध्य होना पड़ा। इस आलराउंडर ने इसके जवाब में कहा कि वह विनम्रतापूर्वक माफी मांगते हैं और वह दोबारा इस तरह का व्यवहार नहीं करेंगे।
 
राय ने कहा कि मैं हार्दिक के जवाब से इत्तेफाक नहीं रखता और मैंने दोनों खिलाड़ियों के लिए दो मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की है। हालांकि अंतिम फैसला तब लिया जायेगा जब डायना इसकी अनुमति दे देंगी। भारत शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। 
 
राय ने कहा कि डायना ने कानूनी राय मांगी है कि इन दोनों को प्रतिबंधित किया जा सकता है। इसलिए यह फैसला तभी लिया जाएगा जब वह अपनी अनुमति दे देंगी। जहां तक मेरा संबंध है, इस तरह की टिप्पणियां मूर्खतापूर्ण थीं और अस्वीकार्य हैं। पता चला है कि इडुल्जी ने बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी से इस मुद्दे पर राय मांगी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन-पाक सीमाओं पर भारतीय सेना कर रही है बेहतर तरीके से काम : बिपिन रावत