सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जनवरी 2019 (20:08 IST)

हार्दिक पंड्‍या ने कर दी यह बड़ी गलती, क्या बीसीसीआई से मिलेगी माफी?

हार्दिक पंड्‍या ने कर दी यह बड़ी गलती, क्या बीसीसीआई से मिलेगी माफी? - Hardik Pandya
सिडनी। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी भारी पड़ गई। बीसीसीआई ने जब उन्हें नोटिस भेजा तो पंडया ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वह टीवी शो पर महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए ‘विनम्रतापूर्वक माफी मांगते हैं’, जिन्हें सेक्सिस्ट और स्त्री विरोधी करार दिया गया। नोटिस का जवाब देने के हार्दिक को 24 घंटे का समय दिया गया था, पंड्या ने कहा कि उन्हें महसूस नहीं हुआ कि उनकी टिप्पणी असभ्य मानी जाएगी। 
 
 
हार्दिक पंड्‍या ने कहा, ‘मैंने एक चैट शो पर शिरकत की, जिसमें मैंने यह महसूस किये बिना कुछ बयान दिए कि इन्हें अपमानजनक करार दिया जाएगा और इससे दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी जिसके लिए मैं विन्रमतापूर्वक माफी मांगता हूं।’ 
 
पंड्या ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इसमें मेरा इरादा किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह से आहत करने या समाज के किसी भी वर्ग को किसी भी तरह खराब तरीके से पेश करने का नहीं था। मैंने ये बयान शो के दौरान बातचीत करते हुए दे दिए और मुझे नहीं पता था कि इन बयानों को आपत्तिजनक पाया जाएगा।’ 
25 साल का यह स्टार क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यहां पर हैं। उन्होंने कहा कि वह इस तरह का बर्ताव दोबारा नहीं दोहराएंगे। उन्होंने कहा, ‘आश्वस्त रहिए, मैं बीसीसीआई का बहुत सम्मान करता हूं और इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा नहीं हो, इसके लिए पूरे विवेक का इस्तेमाल करूंगा।’ 
 
पता चला है कि पंड्या ने भारतीय टीम प्रबंधन और यहां अपने साथियों से माफी मांग ली है। इस शो पर उनके साथी लोकेश राहुल ने भी शिरकत की, हालांकि वह महिलाओं और रिश्तों पर पूछे गए सवालों पर अधिक संयमित दिखे। 
ये भी पढ़ें
जयदेव उनादकट ने झटके 6 विकेट, सौराष्ट्र पहली पारी में बढ़त लेने के करीब