रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya and KL Rahul get show cause notice from CoA for comments on women
Written By

मुसीबत में हार्दिक पंड्‍या, COA ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, लग सकती है रोक

Hardik Pandya
नई दिल्ली। टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं पर की गई टिप्पणी के भारतीय क्रिकेट बोर्ड प्रशासकों की समिति (सीओए) ने हार्दिक पंड्‍या और लोकेश राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खबर तो यह भी है कि बीसीसीआई क्रिकेटरों के इस शो में भाग लेने पर प्रतिबंध भी लगा सकता है। 
 
सीओए ने पंड्‍या और राहुल से शो के दौरान महिलाओं पर की गई टिप्पणियों के लिए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। बीसीसीआई ने पंड्‍या को चेतावनी देते हुए उनकी टिप्पणियों को मूर्खतापूर्ण और शर्मिंदगी भरा बताया है। टिप्पणी के बाद पंड्‍या सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुए थे। हालांकि बाद में उन्होंने ट्‍वीट कर इसके लिए माफी मांग ली। 
 
पंड्या ने ट्‍वीट कर कहा कि उनका इरादा किसी की भावानएं आहत करने का नहीं था। कॉफी विद करण में मेरी टिप्पणी के बाद प्रतिक्रियाएं आईं। मेरे बयान से जिनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने लिखा कि मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें ज्यादा बह गया। मेरा आशय किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। 
 
गौरतलब है कि शो के दौरान पंड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था। उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता से बहुत ज्यादा खुले हुए हैं। यहां तक कि वे उन्हें अपनी वर्जिनिटी खोने वाली बात भी बता चुके हैं। (फोटो : ट्‍विटर)
ये भी पढ़ें
अपमानजनक टिप्पणी के लिए पांड्या ने मांगी माफी, सीओए का कारण बताओ नोटिस