गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kuldeep Yadav
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (23:59 IST)

रवि शास्त्री की पहली पसंद बने कुलदीप, विश्व कप में मिल सकता है यह बड़ा मौका

रवि शास्त्री की पहली पसंद बने कुलदीप, विश्व कप में मिल सकता है यह बड़ा मौका - Kuldeep Yadav
नई दिल्ली। कोच रवि शास्त्री को लगता कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पदार्पण टेस्ट में शानदार प्रदर्शन उन्हें इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप में वह अंतिम एकादश में चयन के लिए पहली पसंद का स्पिनर बनाता है। कुलदीप ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए और भारतीय कोच ने कलाई के इस स्पिनर की तारीफों के पुल बांधे।
 
 
शास्त्री ने 'इंडिया टुडे' टीवी चैनल से कहा, ‘कुलदीप इससे विश्व कप के लिए खिलाड़ियों की जमात में आ गए हैं। वह शायद विश्व कप में खेलने वाली हर भारतीय अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं क्योंकि उन्हें कलाई से स्पिन करने का फायदा मिलेगा। हमें शायद अन्य दो अंगुली के स्पिनरों के बीच चुनने की जरूरत होगी क्योंकि कलाई का यह स्पिनर अब प्राथमिकता सूची में है।’
 
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 350 रन बनाकर प्रभावित किया और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं है। शास्त्री ने कहा कि पंत को मैच फिनिश करने की कला सीखने का विशेष काम दिया गया है, जो विश्व कप के दौरान भारत के लिए काफी अहम होगा।
 
शास्त्री ने कहा, ‘हमने पंत को इसलिए वापस जाने को कहा क्योंकि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें दो हफ्तों के लिए ब्रेक की जरूरत है और फिर वह भारत ए टीम से जुड़ेंगे। उन्हें एक विशेष काम करने को कहा गया है, जो मैचों को फिनिश करने की है और इसके बाद वह टीम में शामिल हो जाएंगे।’ आलोचनाओं के बारे में शास्त्री ने कहा, ‘लोग क्या कहते हैं, कौन परवाह करता है? स्कोरबोर्ड को देखिए, नतीजे देखिए और बाकी सब इतिहास है।’ 
ये भी पढ़ें
मुसीबत में हार्दिक पंड्‍या, COA ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, लग सकती है रोक