शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shastri Team India Australia Virat Kohli
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जनवरी 2019 (11:41 IST)

टीम इंडिया की जीत पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा यह वर्ल्ड कप 1983 से बड़ी जीत है...

Ravi Shastri
सिडनी। टीम इंडिया ने बारिश और खराब मौसम के कारण चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के साथ ही आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सोमवार को यहां आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इस जीत से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कई इतिहास रचे। 
इस जीत पर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत को 1983 में वर्ल्ड कप की जीत से बड़ा बताया। 
 
मीडिया के सामने भारत की पहली टेस्ट जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस जीत से मैं खुश हूं। रवि शास्त्री ने कहा कि मैं बताता हूं कि यह मेरे लिए कितना संतोषजनक है... वर्ल्ड कप 1983... वर्ल्ड चैम्पियनशिप 1985... यह उतना ही बड़ा है, या उससे भी कहीं बड़ा है, क्योंकि यह खेल का असली फॉरमेट है... यह टेस्ट क्रिकेट है।
ये भी पढ़ें
यह नया हिन्दुस्तान है, ये टीम इंडिया घर में घुसकर मारती है, ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा