गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya, Show cause notice, UB Holdings
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मई 2018 (16:07 IST)

विजय माल्या की कंपनी यूबी होल्डिंग्स, 15 अन्य को कारण बताओ नोटिस

विजय माल्या की कंपनी यूबी होल्डिंग्स, 15 अन्य को कारण बताओ नोटिस - Vijay Mallya, Show cause notice, UB Holdings
मुंबई। प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने डिफॉल्टर विजय माल्या की स्वामित्व वाली कंपनी यूबी (होल्डिंग्स) के शेयरों को बाजार से हटाने के लिए कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


नियमों का अनुपालन नहीं करने की वजह से काफी समय से कंपनी के कारोबार करने पर रोक लगी हुई है। इसी तरह का कारण बताओ नोटिस माल्या की कंपनी के अलावा 15 अन्य कंपनियों को भी जारी किया गया है। इनमें एनईपीसी इंडिया, नेट 4 इंडिया, ऑर्बिट कॉर्प, आरईआई सिक्स टेन रिटेल, श्री गणेश ज्वेलरी हाउस और आरईआई एग्रो शामिल हैं।

परिसमापन के कारण इन कंपनियों में से कुछ के शेयरों में कारोबार करने से रोक लगाई गई, जबकि कुछ कंपनियों को नियमों का अनुपालन नहीं करने पर कारोबार करने से निलंबित रखा गया है। एनएसई द्वारा प्रस्तावित सूचीबद्धता समाप्त करने की प्रक्रिया पर संबंधित कंपनियां 12 जून तक एक्सचेंज का दरवाजा खटखटा सकती हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी की कप्तानी में पेट्रोल शतक के करीब