शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya Tipu Sultan Sword
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (13:21 IST)

विजय माल्या के पास थी टीपू की रहस्यमय तलवार, अब गायब...

Vijay Mallya
मैसूर के शेर टीपू सुल्तान की ऐतिहासिक तलवार खरीदने वाले विजय माल्या के पास अब यह तलवार नहीं है। कहा जा रहा है कि माल्या का परिवार इस तलवार को अशुभ मानने लगा था। यह तलवार कहां है यह सिर्फ विजय माल्या ही बता सकते हैं। 
 
हजारों करोड़ का लोन लेकर फरार हो चुके विजय माल्या ने इस दुर्लभ तलवार को साल 2004 में लंदन से नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, भारतीय बैंकों ने लंदन के कोर्ट में यह अर्जी दी है कि माल्या को उसकी वैश्विक संपत्त‍ियों को बेचने से रोका जाए। भारतीय बैंकों के वकील ने तर्क दिया कि जिस तरह से टीपू की तलवार का पता नहीं चल रहा, उसी तरह से माल्या अपनी अन्य संपत्तियों को भी गायब कर सकते हैं।
 
बेंगलुरु में माल्या के एक पूर्व सहयोगी ने दावा किया कि शराब कारोबारी ने इसे एक प्रतिष्ठ‍ित संग्रहालय को देने की कोशिश की थी, ताकि यह सुरक्ष‍ित रहे, लेकिन म्यूजियम ने इसे लेने से इंकार कर दिया था। अब यह साफ नहीं है कि तलवार कहां है।

टीपू की इस तलवार को काफी रहस्यमय माना जाता है। माना जाता है कि यह तलवार जिस किसी के भी पास रही, उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ा। माल्या की परेशानियों को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।