सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bollywood stars calibrate halloween 2018 photos
Written By

बॉलीवुड ने जमकर सेलि‍ब्रेट किया हेलोवीन फेस्टिवल (फोटो)

बॉलीवुड ने जमकर सेलि‍ब्रेट किया हेलोवीन फेस्टिवल (फोटो) - bollywood stars calibrate halloween 2018 photos
31 अक्टूबर को हॉलीवुड की तरह ही बॉलीवुड में भी हेलोवीन फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बहुत से बॉलीवुड स्टार्स ने डरावने मेकअप और कपड़ों में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
 
बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार किड तैमूर अली खान ने इस खास मौके पर मॉन्स्टर टी शर्ट पहनी। इसमें वो हमेशा की तरह बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं।
 
सोहा अली खान की लाड़ली बेटी इनाया भी डरावने अंदाज में नजर आईं। वे कैमरे में डरावने पोज देती नजर आईं।
 
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिंटा ने भी हेलोवीन के खास मौके पर अपना फोटो शेयर किया। साथ ही उन्होंने हेलोवीन नाइट की शुभकामनाएं भी दी।
 
एक्टर मिलिंद सोमण ने भी हेलोवीन के मौके पर अपनी बेहद ही डरावनी तस्वीर शेयर की है।
 
एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने भी अपनी डरावनी तस्वीर हेलोवीन के मौके पर शेयर की।
 
सोनम कपूर ने भी हेलोवीन के मौके पर अपनी तस्वीर शेयर करके शुभकामनाएं दी। 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी इस मौके पर एक वीडियो शेयर किया। 
(Photo- Instagram)
ये भी पढ़ें
तनुश्री दत्ता ने छोड़ा सोशल मीडिया, चौंका देगा यह कारण