'मुन्नी' के साथ फिर नजर आएंगे 'बजरंगी भाई जान'
मुंबई। बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर हर्षाली मल्होत्रा के साथ फिर से नजर आएंगे। इस क्यूट जोड़ी को फिर साथ देखने की लोग मांग कर रहे थे।
सलमान खान ने फिल्म 'बजरंगी भाई जान' में हर्षाली मल्होत्रा के साथ काम किया था। हर्षाली ने फिल्म में 'मुन्नी' का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस क्यूट जोड़ी को फिर साथ देखने की लोग मांग कर रहे थे। 'बजरंगी भाईजान' के बाद 'मुन्नी' सबसे लोकप्रिय चाइल्ड आर्टिस्ट बन गई थीं।
सलमान खुद भी हर्षाली को बहुत प्यार करते हैं और समय-समय पर उनकी हर्षाली के साथ सेल्फी भी सोशल साइट्स पर दिखती रहती है। सलमान और हर्षाली की जोड़ी अब एक विज्ञापन में साथ नजर आएगी। इस विज्ञापन का बैकग्राउंड म्यूजिक 'बजरंगी भाईजान' का सुपरहिट गाना 'सेल्फी ले ले रे' होगा। (वार्ता)