रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bollywood celebs lauded sidharth malhotra film shershaah trailer
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जुलाई 2021 (15:45 IST)

बॉलीवुड को भी पसंद आया सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

बॉलीवुड को भी पसंद आया सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ - bollywood celebs lauded sidharth malhotra film shershaah trailer
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त‍ रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने, कैप्टन विक्रम बत्रा के पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों जीवन के किरदार में दर्शकों को प्रभावित किया है।

 
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसकी सराहना की। अक्षय कुमार से लेकर वरुण धवन तक कई सितारों ने फिल्म के ट्रेलर को शानदार बताया है।
 
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा, एक रील हीरो एक असली हीरो को क्या श्रद्धांजलि दे सकता है। सिवाय इसके कि आपके बलिदान ने हमें जीवन के लिए प्रेरित किया, परम वीर चक्र पुरस्कार विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा। मेरे जन्मदिन को आपके साथ साझा करने के लिए खुदको सौभाग्यशाली मानता हूं।
 
ट्रेलर की सराहना करते हुए, वरुण धवन ने लिखा, इतने खास दिन पर इतना प्रभावशाली ट्रेलर। आइए चलें, टीम, शेरशाह।
 
आलिया भट्ट ने भी यही भावना साझा की और ट्विटर पर लिखा, हे भगवान! कितना प्यारा ट्रेलर है। हमारे कारगिल युद्ध के नायक की प्रेरक कहानी को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती। शेरशाह की पूरी टीम को बधाई, इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
 
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, शेरशाह ट्रेलर, बधाई टीम #Shershaah! हमारे कारगिल युद्ध के नायक, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की सच्ची कहानी का अनुभव करने के लिए अब और इंतजार नहीं होता।
 
जाह्नवी कपूर ने लिखा, ऐसा साहस, बहादुरी और जुनून हमेशा प्रेरित करता है। शेरशाह की पूरी टीम को इस प्रेरक कहानी को  स्क्रीन के माध्यम से हमतक लाने के लिए सभी को प्यार और शुभकामनाएं। मैं इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
 


इसके अलावा अनन्या पांडे, सारा अली खान और विक्की कौशल ने भी अपने उत्साह को साझा करने और टीम को शुभकामनाएं भेजने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
 
बता दें कि फिल्म 'शेरशाह' में परमवीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा की कहानी बताई गई है। विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
हरभजन सिंह ने पूरी की अपनी डेब्यू फिल्म 'फ्रेंडशिप' की शूटिंग, जल्द शुरू करेंगे डबिंग