शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bobby deol reveals sandeep reddy vanga cast him in animal because of his photo
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 10 दिसंबर 2023 (13:55 IST)

एक फोटो की वजह से बॉबी देओल को मिली थी 'एनिमल'

Film Animal
bobby deol: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही हैं। 
 
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ ही बॉबी देओल की भी जमकर तारीफ हो रही है। एनिमल में बॉबी देओल विलेन अबरार हक का किरदार निभा रहे हैं। 
 
फिल्म में एक भी डायलॉग बोले बिना बॉबी ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। हाल ही में बॉबी ने बताया कि कैसे उन्हें एनिमल में कास्ट किया गया।
 
बॉबी ने बताया कि संदीप रेड्डी वांगा ने उनकी एक फोटो देखकर फिल्म में अबरार के किरदार के लिए उन्हें चुना था। बॉबी ने कहा जब मैं सेलिब्रिटी लीग खेल रहा था, उस वक्त शायद किसी ने मेरा फोटो खिंच लिया था।
 
फोटो में बॉबी के जबरदस्त एक्सप्रेशन की वजह से उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया गया। बॉबी नेबातया ‍िक उनकी तस्वीर देककर संदीप ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया। 
 
बॉबी ने बताया कि जब संदीप रेड्डी वांगा उनसे मिलने आए तो वह साथ में उनकी वो तस्वीर लेकर आए थे जिसमें वह मैच खेलने के दौरान बहुत तनाव में और मायूस लग रहे थे। 
 
बॉबी ने बताया कि सेट पर उनकी परफॉर्मेंस के लिए भी उन्हें तारीफे मिली थी। उन्होंने कहा फिल्म में एक दिन ऐसा भी था जब शूट के बाद निर्देशक समेत पूरे क्रू ने तालियां बजाना शुरू कर दिया। संदीप ने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि क्या अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'पंचायत 3' की पहली झलक आई सामने, बाइक पर समान बांधे जाते दिखे सचिव जी