शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. government notice to shahrukh khan akshay kumar and ajay devgn for pan masala ad
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 10 दिसंबर 2023 (13:05 IST)

अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को मिला नोटिस, पान मसाला एड से जुड़ा है मामला

अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को मिला नोटिस, पान मसाला एड से जुड़ा है मामला | government notice to shahrukh khan akshay kumar and ajay devgn for pan masala ad
बॉलीवुड के कई स्टार्स पान मसाला के विज्ञापनों में नजर आते हैं। इस वजह से इन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन भी एक पान मसाला के एड में नजर आते हैं। इसकी वजह से उनके फैंस कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। 
 
वहीं अब केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका का जवाब देते हुए इलाहाबाद कोर्ट की लखनऊ पीठ को सूचित किया कि उनकी ओर से अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को गुटखा कंपनियों के विज्ञापनों के संबंध में नोटिस जारी किया है।
 
केंद्र सरकार के वकील ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि इसी मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय भी सुनवाई कर रहा है और ऐसे में तत्काल याचिका खारिज कर दी जानी चाहिए। दलील सुनने के बाद पीठ ने सुनवाई 9 मई, 2024 के लिए तय की है। 
 
न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ ने पहले केंद्र सरकार को याचिकाकर्ता के प्रतिनिधित्व पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था, जिन्होंने मूल रूप से तर्क दिया था कि उन अभिनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्हें उच्च प्रोफाइल पुरस्कार दिए गए थे, लेकिन वे गुटखा कंपनियों के लिए विज्ञापन कर रहे थे।
 
याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि 22 अक्टूबर को सरकार को अभ्यावेदन दिया गया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को नोटिस जारी किया था। शुक्रवार को डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने हाई कोर्ट को बताया कि केंद्र ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अदालत को यह भी बताया गया कि अमिताभ बच्चन ने एक गुटखा कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा था, जो इस तथ्य के बावजूद उनका विज्ञापन दिखा रही थी कि उन्होंने पहले ही इसके साथ अपना अनुबंध रद्द कर दिया था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी का होगा नया अवतार, क्या भगवान परशुराम के लुक में आएंगे नजर?