शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rishabh Shetty will have a new avatar in Kantara Chapter 1 will he be seen in the look of Lord Parashuram
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 10 दिसंबर 2023 (13:36 IST)

'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी का होगा नया अवतार, क्या भगवान परशुराम के लुक में आएंगे नजर?

'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी का होगा नया अवतार, क्या भगवान परशुराम के लुक में आएंगे नजर? | Rishabh Shetty will have a new avatar in Kantara Chapter 1 will he be seen in the look of Lord Parashuram
Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा चैप्टर 1' एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दें, इस प्रोडक्शन हाउस ब्लॉकबस्टर केजीएफ सीरीज के साथ ग्लोबल सेंसेशन बनी कांतारा के लिए भी खूब स्पॉटलाइट हासिल कर चुका है। फिलहाल ये अपनी अपकमिंग बड़ी फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहा है।
 
वहीं उनकी 'कांतारा चैप्टर 1' का भी प्रशंसकों और दर्शकों द्वारा उत्सुक्ता से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म की पहली झलक में दिखाए गए विजुअल्स ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया है, और फिल्म के बारे में कई थ्योरीज बनाई गई हैं। उनमें से एक है मुख्य अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी का शानदार लुक। 
 
हाल ही में घोषित प्रीक्वल में उन्हें एक अलग तरीके से पेश किया हैं, अटकलें लगाई जा रही है कि शायद फिल्म में ऋषभ शेट्टी का लुक भगवान परशुराम के लुक पर बेस्ड हो और उनका किरदार उनसे काफी प्रेरित हो सकता है। इन स्पैक्यूलेशन की एक बड़ी वजह यह है कि अनाउंसमेंट टीज़र में दिखाया गया कुल्हाड़ी हथियार बिल्कुल वैसा ही है जो भगवान परशुराम से मेल खाता है।
 
और कोंकण के लोगों की भी भगवान परशुराम में गहरी आस्था है, साथ ही कोंकण की भूमि को 'परशुराम भूमि' भी कहा जाता है। गौरतलब है कि परशुराम जी भगवान शिव के भक्त थे और ऋषभ शेट्टी के किरदार को हम पहले पार्ट कांतारा में शिव के रूप में देख चुके हैं।
 
इस बीच, होम्बले फिल्म्स सालार पार्ट 1: सीजफायर की ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू शामिल हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
एक फोटो की वजह से बॉबी देओल को मिली थी 'एनिमल'