शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidyut jammwal share nude photos on his birthday
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 10 दिसंबर 2023 (12:25 IST)

बर्थडे पर विद्युत जामवाल ने शेयर की न्यूड तस्वीरें, फैंस हुए हैरान

बर्थडे पर विद्युत जामवाल ने शेयर की न्यूड तस्वीरें, फैंस हुए हैरान | vidyut jammwal share nude photos on his birthday
Vidyut Jammwal Birthday: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल 10 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विद्युत ने अपने जबरदस्त एक्शन से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वह अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वहीं बर्थडे के मौके पर विद्युत जामवाल ने अपनी कुछ न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
 
इन तस्वीरों के साथ विद्युत जामवाल ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है। इन तस्वीरों में विद्युत जामवाल न्यूड होकर जंगल में स्टे करते दिख रहे हैं। पहली तस्वीर में वह नदी‍ किनारे बैठे हुए हैं। दूसरी तस्वीर में नदी में खड़े होकर योगा करते दिख रहे हैं। 
 
तसीसरी तस्वीर में वह घने जंगल में चाय बनाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापसी - 'परमात्मा का निवास' 14 साल पहले शुरू हुई थी। इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर साल 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया।
 
उन्होंने लिखा, विलासिता और प्रशंसा के जीवन से जंगल में आकर, मुझे अपना एकांत ढूंढना और 'मैं कौन नहीं हूं' जानने के महत्व को महसूस करना पसंद है, जो 'मैं कौन हूं' जानने का पहला कदम है और साथ ही शांति में खुद की रक्षा करना भी है। प्रकृति द्वारा प्रदत्त विलासिता।
 
विद्युत ने लिखा, मैं अपने कम्फर्ट जोन के बाहर सबसे अधिक आरामदायक हूं। मैं प्रकृति की प्राकृतिक आवृत्ति के साथ तालमेल बिठाता हूं, और मैं खुद को सैटेलाइट डिश एंटीना के रूप में कल्पना करता हूं - जो खुशी और प्यार के कंपन प्राप्त और उत्सर्जित कर रहा है।
 
उन्होंने लिखा, मैं करुणा की आवृत्ति पर कंपन करता हूं। मैं निर्धारण की आवृत्ति पर कंपन करता हूं। मैं उपलब्धि की आवृत्ति पर कंपन करता हूं। मैं क्रिया की आवृत्ति पर कंपन करता हूं। यहीं पर मैं वह ऊर्जा पैदा करता हूं, जिसके साथ मैं खुद को घेरना चाहता हूं और घर वापस आना चाहता हूं, अपने जीवन में एक नए अध्याय का अनुभव करने के लिए तैयार हूं - पुनर्जन्म।
 
विद्युत ने लिखा, यह भी साझा करना पसंद करूंगा कि यह एकांत मन के लिए अकल्पनीय है, लेकिन जागरूकता में होने पर ही अनुभवात्मक होता है। मैं अब अपने अगले अध्याय - क्रैक के लिए तैयार और उत्साहित हूं, जो 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। फोटो क्रेडिट -एक स्थानीय चरवाहा मोहर सिंह
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को मिला नोटिस, पान मसाला एड से जुड़ा है मामला