'पंचायत 3' की पहली झलक आई सामने, बाइक पर समान बांधे जाते दिखे सचिव जी
Panchayat 3 First Look: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत' के दोनों सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। सीरीज में उत्तर प्रदेश के एक विचित्र छोटे से गांव फुलेरा की पृष्ठभूमि में इस सीरीज में ग्रामीण जीवन की बारीकियों और इसके लोगों को खूबसूरती से फिल्माया गया है।
वहीं अब मेकर्स ने 'पंचायत 3' से सचिव अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। साथ ही उन्होंने सीरीज की अन्य स्टारकास्ट की भी झलक दिखाई है। इन तस्वीरों को देखकर लोग वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं।
पहली तस्वीर में सचिव जी के किरदार में एक्टर जितेंद्र कुमार कंधे पर बैग टांगे मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं। उनकी मोटरसाइकिल पर पीछे सामान बंधा हुआ है। वहीं, दूसरी तस्वीर में सीरीज के दूसरे किरदार बनराकस और विनोद सहित तीन लोग नजर आ रहे हैं।
मेकर्स ने इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हम जानते हैं कि इंतजार असहनीय है, इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लाए हैं। प्राइम पर पंचायत सीजन 3।
इन तस्वीरों को देख फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। दर्शक अब सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीता गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, अशोक पाठक, पंकज झा, सुनीता राजवर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।