बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bobby deol dada saheb phalke international film festival honored for aashram
Written By
Last Modified: रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (14:44 IST)

वेब सीरीज 'आश्रम' के लिए बॉबी देओल को मिला 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड'

Web Series Aashram
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। आश्रम के 2 सीजन आए और दोनों ही हिट साबित हुए। आश्रम की सफलता के बाद बॉबी देओल के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लग गई है। वहीं बॉबी देओल ने ओटीटी सीरीज का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता।

 
बॉबी देओल को 'आश्रम' में बाबा का ‍किरदार करने के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 20 फरवरी को मुंबई में 5वें दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था।
 
आश्रम के दूसरे सीजन ने बॉबी देओल की किस्मत ही बदल दी। एक्टर पिछले कई साल से अपने घर पर थे। बॉबी ने बताया था कि उन्हें शराब की लत भी लग गई थी। लेकिन फिर उन्होंने काम करने का फैसला किया और सलमान खान से मिलने पहुंचे। सलमान ने बॉबी को अपनी फिल्म रेस 3 में मौका दिया।
 
बॉबी देओल आखिरी बार हाउसफुल 4 में नजर आए थे। वह जल्द ही अपने 2 में नजर आने वाले हैं। यह 2007 में आई फिल्म अपने का सीक्वल है। अपने 2 में देओल परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
पिंक शॉर्ट्स में टाइगर श्रॉफ ने शेयर की तस्वीरें, दिशा पाटनी ने किया यह कमेंट