सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. blackbuck poaching case salman khan gets relief from jodhpur district and sessions court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (17:46 IST)

काला हिरण केस : सलमान खान को मिली बड़ी राहत, आर्म्‍स एक्‍ट मामले में सरकार की याचिका खारिज

Black deer hunting case
जोधपुर जिला एवं सत्र अदालत ने 18 साल बाद बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान के खिलाफ आर्म्‍स लाइसेंस से संबंधित झूठा हलफनामा देने के मामले में अपना फैसला सुना दिया है। जोधपुर कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से सलमान के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

 
काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान में जोधपुर जिला और सत्र न्यायालय ने सरकार की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि सलमान खान ने शस्त्र अधिनियम के संबंध में गलत हलफनामा पेश किया था। इस फैसले को सुनने के लिए सलमान वर्चुअल रूप से कोर्ट में उपस्थित रहे।
 
बता दें कि बीते मंगलवार को इस मामले में बहस पूरी हो गई थी, जिस पर न्यायाधीश राघवेंद्र कच्छवाला ने 11 फरवरी के लिए आदेश को सुरक्षित रख लिया था। सलमान खान के खिलाफ दर्ज आईपीसी की धारा 193 के तहत 7 साल की सजा का प्रावधान है।
 
दरअसल, निचली अदालत ने जून 2019 में खान को एक गलत हलफनामा दायर करने के आरोप में दोषमुक्त कर दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय में एक अपील दाखिल की थी। अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया था कि उन्होंने एक गलत हलफनामा प्रस्तुत किया था, क्योंकि उनका लाइसेंस खोया नहीं था, बल्कि नवीकरण के लिए प्रस्तुत किया गया था।
 
काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपनी अपील की सुनवाई के लिए सलमान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर सेशन कोर्ट में पेश हुए थे। उनके वकील हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट को बताया कि 8 अगस्त 2003 को गलती से हलफनामा कोर्ट में पेश कर दिया गया, जिसके लिए अभिनेता को माफ कर दिया जाए।
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'राधेश्याम' में अलग-अलग म्यूजिक टीम को किया जाएगा शामिल, हर भाषा में अलग होंगे गाने