शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. birthday surprise for actress shalini pandey
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (15:51 IST)

बर्थडे पर शालिनी पांडे को मिला स्वीट सरप्राइज

बर्थडे पर शालिनी पांडे को मिला स्वीट सरप्राइज | birthday surprise for actress shalini pandey
रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे 23 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शालिनी ने साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जन रेड्डी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

 
अपने खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए शालिनी ने अपने बर्थडे ट्रिप के लिए उड़ान भरी, जिसको उनकी छोटी बहन पूजा ने प्लान किया था। चूंकि इस ट्रिप की डिटेल्स सरप्राइज है, शालिनी इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
 
शालिनी कहती हैं, इस साल मेरा जन्मदिन अलग होने जा रहा है, क्योंकि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरे लिए इसमें क्या छिपा है। मेरी छोटी बहन ने मेरे और मेरे कुछ दोस्तों के लिए एक सरप्राइज ट्रिप प्लान किया है। मुझे अभी-अभी कहा गया है अपना बैग तैयार रखिए और फ्लाइट पकड़ने के लिए तैयार रहिए। 
 
 

उन्होंने कहा, डेस्टिनेशन और सारे डिटेल्स मुझे सिर्फ एयरपोर्ट पर ही बताए जाएंगे। इस बर्थडे ट्रिप को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं, क्योंकि कभी-कभी ये नहीं जानना भी अच्छा होता है कि आगे क्या प्लान है।
 
शालिनी ने कहा, लेकिन डेस्टिनेशन जो भी हो, मुझे यकीन है कि यह खास होने जा रहा है क्योंकि मुझे अपने कुछ करीबी लोगों के साथ अपना बर्थडे मनाने का मौका मिलेगा और मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है।
 
शालिनी पांडे का जन्म 23 सितंबर 1994 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। शालिनी के पिता को उनका फिल्मों में करना पसंद नहीं था। वह चाहते थे कि शालिनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके आईटी कंपनी में जॉब करे।
 
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज 'शिक्षा मंडल' में धांसू यादव का रोल निभाने से डर गए थे पवन मल्होत्रा