• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bipasha Basu, Karan Singh Grover
Written By

करण रोमांटिक हैं और मैं व्यावहारिक - बिपाशा बसु

करण रोमांटिक हैं और मैं व्यावहारिक - बिपाशा बसु - Bipasha Basu, Karan Singh Grover
अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि उनके पति एवं अभिनेता करण सिंह ग्रोवर दिल से काफी रोमांटिक हैं और प्यार के मामले में वह व्यावहारिक हैं। करण और 37 वर्षीय अभिनेत्री इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे।
 
‘स्टार स्क्रीन अवार्ड्स’ के दौरान बिपाशा ने कहा, ‘‘वह काफी रोमांटिक हैं..और मैं उतनी रोमांटिक नहीं हूं इसलिए प्यार के मामले में मैं उतनी सफल नहीं हो पाती। मुझे लगता है कि इस तरह हमारी जोड़ी संतुलित हो पाती है।’’ 


 
शादी के बाद ऐसी अटकलें आ रही थी कि उनके और करण के बीच सब ठीक नहीं है। इस पर बिपाशा ने कहा ‘‘मैं अखबार नहीं पढ़ती, लेकिन आप अफवाहों से पीछा नहीं छुड़ा सकते, क्योंकि सोशल मीडिया पर ये सब आपको पढ़ने को मिल ही जाता है। आप ही अपनी जिंदगी के बारे में अच्छी तरह जानते हैं।’’ 
 
शादी से पहले करण और बिपाशा एक साथ फिल्म ‘अलोन’ में नजर आए थे। बिपाशा का कहना है कि वह आगे भी इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा ‘‘हमें कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उनका शूटिंग की तारीख और पैसों को लेकर भी सही होना जरूरी है।’’ 
 
‘स्टार स्क्रीन अवार्ड्स’ के एक भाग की मेजबानी करण ने फिल्मकार करण जौहर के साथ की। मेजबानी को लेकर पति को सलाह देने के सवाल पर बिपाशा ने कहा, ‘‘नहीं.. मैंने करण को कोई सलाह नहीं दी। मैंने खुद केवल एक ही शो की मेजबानी की है।’’(भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
केरल फिल्मोत्सव में 11 दिसंबर को सेंसरशिप के गुण-दोषों पर चर्चा