• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. big‍g boss 14 rakhi sawant says i love you to abhinav shukla promo video viral
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जनवरी 2021 (13:50 IST)

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को कहा 'आई लव यू', रुबीना दिलैक ने दिया ऐसा रिएक्शन

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को कहा 'आई लव यू', रुबीना दिलैक ने दिया ऐसा रिएक्शन - big‍g boss 14 rakhi sawant says i love you to abhinav shukla promo video viral
'बिग बॉस 14' के घर में राखी सावंत एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। राखी सावंत का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अब उन्होंने अभिनव शुक्ला को आई लव यू कह दिया।

 
शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अभिनव शुक्ला से फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। हालांकि, राखी सावंत पहले भी कई बार चुकी हैं कि उन्हें अभिनव शुक्ला बहुत पसंद है। कुछ दिनों पहले राखी ने रुबीना से पूछा था कि क्या वह अभिनव को उनसे छीन सकती हैं।
 
प्रोमो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत और अभिनव शुक्ला किचन में बर्तन धो रहे हैं और साथ में बात भी कर रहे हैं। इस बीच राखी, अभिनव से कहती हैं कि ये बर्तन वर्तन है क्या है मैं तो आपके साथ कब्र तक चलूंगी। इसके बाद राखी अभिनव के लिए काटे नहीं कटते ये दिन ये रात गाना गाने लगती हैं।
 
राखी अभिनव के लिए कहती हैं, 'लो आज मैं कहती हूं, आई लव यू।' इसके जवाब में अभिनव कहते हैं, 'बर्तन धो लो।' इस दौरान रुबीना दूर बैठकर राखी और अभिनव की बातों को सुन रही हैं। जाहिर सी बात राखी ये हरकतें रुबीना को पसंद नहीं आ रही हैं।
 
इससे पहले शो में अभिनव शुक्ला ने राखी सावंत को साड़ी पहनना सिखाया था। राखी घरवालों से कहती हैं कि अभिनव उन्हें साड़ी पहनाएंगे। राखी की इस बात पर रुबीना दिलैक कहती हैं कि मैं इसमें हेल्प कर देती हूं, लेकिन राखी इस पर कहती हैं कि नहीं आज तुम्हारे पति हमें साड़ी पहनाएंगे और हम उनकी आरती उतारेंगे। 
 
बता दें कि शो के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, राखी सावंत का बेड साफ करते नजर आए थे। दरअसल, निक्की तंबोली, राखी का बेड साफ करने से मना कर देती हैं जिसके बाद सलमान खान खुद बिग बॉस के घर में एंटर होकर राखी का बेड बनाते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण के बेहद करीब हैं ये दो लोग, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर