वहीं अब राकेश बापट ने शमिता शेट्टी से अपने दिल की बात कह दी है। शमिता और राकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राकेश शमिता को आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं।
Confession!!#ShaRa pic.twitter.com/PxitYfq4gF
— salwa khan (@salwakhan224) September 13, 2021
वीडियो में राकेश और शमिता बेड पर बैठे हुए मस्ती करते दिख रहे हैं। तभी शमिता, राकेश से कहती हैं कि वो उनके बारे में कुछ अच्छी बातें कहें। शमिता की बातें सुनकर राकेश चुप हो जाते हैं और उन्हें परेशान करने के लिए कहते हैं कि उनमें कोई अच्छाई नहीं है।
राकेश की बात सुनकर शमिता कहती हैं कि उन्हें कुछ कहना पड़ेगा। इसके बाद राकेश बहुत देर सोचते हैं और फिर कहते हैं 'जे तैमे'। ये शब्द सुनकर पहले तो शमिता चुप हो जाती हैं फिर शरमा जाती हैं। शमिता राकेश से पूछती हैं, क्या आप जे तैमे का अर्थ भी जानते हैं? इस पर राकेश कहते हैं, मैं इसका मतलब भी जानता हूं और हां, मैं करता भी हूं।

हाल ही में शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी भी बिग बॉस के घर में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने राकेश बापट को जेंटलमैन बताया था। इससे लग रहा है कि वह भी बेटी की राकेश के साथ बॉन्डिंग को पसंद कर रही हैं।