रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ananya panday siddhant chaturvedi adarsh gourav new film kho gaye hum kahan poster release
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (14:16 IST)

'खो गए हम कहां' में नजर आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव, फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज

Kho Gaye Hum Kahan
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आदर्श गौरव एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी की नई फिल्म 'खो गए हम कहां' में साथ नजर आने वाले हैं। युवा, ताजा और प्रासंगिक, 'खो गए हम कहां' मुंबई शहर में तीन दोस्तों की 'डिजिटल' कहानी है। 
 
जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह, रीमा कागती द्वारा लिखित, जोया अख्तर, रीमा कागती, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, यह फिल्म अर्जुन वरेन सिंह की पहली निर्देशित फिल्म होगी। अनन्या, सिद्धार्थ और आदर्श ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है।
 
जोया अख्तर की 'गली बॉय' की सफलता के बाद जहां सिद्धांत एक घरेलू नाम (एमसी शेर) बन गए है, वहीं अनन्या के साथ प्रतिभाशाली अभिनेता को स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित हैं। आदर्श को देखना भी दिलचस्प होगा, जिनकी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में लास्ट ब्रेकआउट परफॉर्मेंस को अपार प्रशंसा और सराहना मिली थी। 
 
लेखक-निर्माता रीमा कागती के जन्मदिन के अवसर पर, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने अपना अगला थिएट्रिकल प्रोजेक्ट, 'खो गए हम कहाँ' की रिलीज़ की घोषणा करते हुए पोस्टर और टीजर लॉन्च कर दिया है। फिल्म 2023 में रिलीज़ की जाएगी।
ये भी पढ़ें
अपनी मौत की अफवाह पर भड़कीं सपना चौधरी, बोलीं- ये चीज मेरी फैमिली के लिए...