गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss Ott fame Elvish Yadav Slaps Man in Restaurant Video Goes Viral
Last Modified: सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (11:34 IST)

Elvish Yadav ने रेस्टोरेंट में शख्स को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर बोले- मां-बहन की गाली देगा तो मैं...

व्यक्ति ने एल्विश यादव के परिवार पर कमेंट किया, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया

Bigg Boss Ott fame Elvish Yadav Slaps Man in Restaurant Video Goes Viral - Bigg Boss Ott fame Elvish Yadav Slaps Man in Restaurant Video Goes Viral
elvish yadav video: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों जहरीले सांपों की तस्करी और अवैध रेव पार्टी के आरोप लगने के बाद एल्विश विवादों में घिर गए थे। इस मामले में एल्विश यादव को आरोपी भी बनाया गया है। 
 
वहीं अब एल्विश यादव एक शख्स को मारने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। एल्विश यादव इन दिनों जयपुर में हैं। यहां देर रात एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त एल्विश ने एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विश यादव को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच एल्विश का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें वो बोल रहे हैं, मुझे ना लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखकर नॉर्मल चलता हूं। जो फोटो खिंचवाने को कहता है, फोटो खिंचवाता हूं। 
 
एल्विश कहते हैं, तुम्हें दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है। कमांडो भी हैं। कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा, लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। उसने गाली बकी तो मैंने उसे दे दिया (थप्पड़ मार दिया)। मैं अपने स्टाइल का हूं। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई।
 
खबरों के अनुसार रेस्टोरेंट के डायरेक्टर राजीव सिंह ने बताया, रात को एल्विश अपनी टीम के साथ आए थे, मुझे इसकी जानकारी टीम से ही मिली थी। जो घटना हुई, उसकी जानकारी भी टीम की ओर से ही दी गई। टीम ने बताया की जब एल्विश एक टेबल पर बैठे थे तो अन्य कस्टमर ने कुछ कमेंट पास किए, जिस पर नाराज होकर एल्विश ने थप्पड़ मार दिया। 
ये भी पढ़ें
कॉन्सर्ट के दौरान आदित्य नारायण को आया गुस्सा, पहले फैन को मारा फिर हाथ से छीनकर फेंका फोन