रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt wishes wedding anniversary to his wife manyata called mom
Last Modified: रविवार, 11 फ़रवरी 2024 (18:07 IST)

शादी की सालगिरह पर संजय दत्त ने लुटाया पत्नी मान्यता पर प्यार, बोले- जीवन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद

संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी को 16 साल पूरे हो गए हैं

sanjay dutt wishes wedding anniversary to his wife manyata called mom - sanjay dutt wishes wedding anniversary to his wife manyata called mom
Sanjay Dutt Manyata Dutt Wedding Anniversary: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी को 16 साल पूरे हो गए हैं। दोनों बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से ऐक हैं। संजय और मान्यता अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। शादी की सालगिरह के मौके पर भी संजू बाबा और मान्याता ने एक दूसरे पर खुब प्यार लुटाया है। 
 
इस खास मौके पर संजय दत्त ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों की कई थ्रोबैक तस्वीरें हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी मॉम, मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद और आपने मुझे जो 2 सबसे अद्भुत बच्चे दिए हैं, उनके लिए धन्यवाद, आपको सबसे ज्यादा प्यार। मां, दुनिया खत्म होने के बाद भी मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा, तुम्हें प्यार और सालगिरह मुबारक मान्यता।
 
वहीं मान्यता दत्त ने भी संजय दत्त संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए प्यार का इजहार किया है। मान्यता ने लिखा, स्वीट सिक्सटीन!!! हमारे जीवन के खट्टे-मीठे पलों का जश्न मनाना...हमेशा...और हमेशा...एक साथ! तुम्हें हमेशा प्यार।
 
बता दें कि वाइफ मान्यता को मां बुलाने का संजय का स्टाइल बेहद खास है। वह कई मौके पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि मान्यता ने उनकी देखरेख और साथ मां की तरह ही दिया है। 
 
संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी। इसके बाद संजय ने रिया पिल्लई के साथ दूसरी शादी रचाई। रिया से तलाक के बाद संजय दत्त अपना दिल दिलनाज शेख यानि मान्यता को दे बैठे। संजय दत्त और मान्यता ने 2008 में शादी की थी। शादी के दो साल बाद वे जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा के पैरेंट्स बने।