शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss fame sonali phogat reveals fraud happening in her name
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (16:48 IST)

सोनाली फोगाट के नाम से सोशल मीडिया पर हो रही धोखाधड़ी, बिग बॉस फेम ने फैंस को किया सावधान

सोनाली फोगाट के नाम से सोशल मीडिया पर हो रही धोखाधड़ी, बिग बॉस फेम ने फैंस को किया सावधान - bigg boss fame sonali phogat reveals fraud happening in her name
'बिग बॉस 14' में एंट्री करने के बाद से ही सोनाली फोगाट चर्चा में बनी हुई हैं। शो से बाहर आने के बाद सोनाली अपने इंटरव्यूज के कारण सुर्खियों में हैं, जिनमें वह रूबीना दिलैक और निक्की तंबोली पर निशाना साधते हुए दिख रही हैं। इसी बीच अब खबर आई है कि सोनाली के नाम से सोशल मीडिया पर फ्रॉड चल रहा है, जिसका खुलासा खुद सोनाली ने किया है।

 
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोनाली फोगाट के नाम से लोगों को ठगा जा रहा है। जैसे ही उनको इसकी भनक लगी, उन्होंने तुरंत अपने फैंस को इससे सावधान कर दिया। सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फेसबुक पेज पर की गई एक चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। इसमें एक शख्स किसी से पैसे मांग रहा है। 
 
इसकी प्रोफाइल पिक्चर में सोनाली की तस्वीर लगी है, जो जाहिर है लोगों को धोखा देने के लिए लगाई है। इस स्क्रीनशॉट में फ्रॉड शख्स किसी से 40,000 रुपए मांग रहा है। इसके लिए उसने अपनी अकाउंट डिटेल्स भी भेजी है।
 
अब सोनाली ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'नमस्कार दोस्तों! आप सभी से निवेदन है कृपया मेरे ये फेसबुक अकाउंट को अनफॉलो कर दें। क्योंकि ये एक फेक अकाउंट है। इस अकाउंट के माध्यम से ये व्यक्ति सबसे पैसे मांग रहा है। कृपया इस अकाउंट से दूर रहें। रिपोर्ट प्रोसेस चल रही है। शुक्रिया सोनाली फोगाट।' 
 
गौरतलब है कि बिग बॉस में सोनाली फोगाट का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। लगभग एक महीने में ही वोटों की कमी के आधार पर वह शो से बाहर हो गईं। सोनाली ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की थी तब वह बहुत शांत रहती थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़नी शुरू की।शो में उनके सबसे ज्यादा विवाद निक्की तंबोली और रूबीना दिलैक के साथ देखने को मिले। 
 
बिग बॉस के घर में सोनाली फोगाट ने यह भी बताया कि वह अली गोनी को बेहद पसंद करती हैं। वहीं, अली ने भी उनकी फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करते हुए उनसे अच्छी दोस्ती रखी और बाहर आकर सोनाली के साथ डेट पर जाने की भी बात की।
 
ये भी पढ़ें
जानिए कितनी थी करोड़ों रुपए फीस लेने वाले सलमान खान की पहली कमाई