शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan revealed his first salary was on rs 75 from a stage show background dancer
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (17:09 IST)

जानिए कितनी थी करोड़ों रुपए फीस लेने वाले सलमान खान की पहली कमाई

जानिए कितनी थी करोड़ों रुपए फीस लेने वाले सलमान खान की पहली कमाई - salman khan revealed his first salary was on rs 75 from a stage show background dancer
सलमान खान आज की तारीख में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ का बिजनेस तो करती ही है। आज के दौर में अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा फीस लेने वाले सलमान की पहली सैलरी के बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा।

 
एक इंटरव्यू में सलमान ने खुद बताया था कि बतौर लीड एक्टर उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' महज 31 हजार रुपए में साइन कर ली थी। हालांकि ये सलमान की पहली कमाई नहीं थी। इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि उनकी पहली सैलरी 75 रुपए थी।
 
सलमान के मुताबिक, मैं ताज होटल में किसी शो में पीछे डांस कर रहा था। मेरा एक दोस्त वहां डांस करने गया था, इसलिए वो मुझे भी ले गया और मैंने इसे केवल मज़े के लिए किया था। 
 
इसके बाद सलमान सॉफ्ट ड्रिंक कैम्पा कोला के लिए काम करने लगे थे। यहां उन्हें 750 रुपए मिले और फिर लंबे समय तक 1,500 रुपए मिलने लगे। सलमान के मुताबिक, उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' 31 हजार रुपए में साइन की थी। हालांकि बाद में उन्हें इसके लिए 75,000 रुपए दिए गए थे।
 
31 साल पहले आई फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान काफी दुबले-पतले थे। उस दौरान भी वे अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे। एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि करियर के शुरुआत में संघर्ष वजन बढ़ाने को लेकर होता था क्योंकि मैं काफी दुबला था।
 
सलमान के मुताबिक, हालात ये थे कि मुझे जो भी मिलता था, मैं उसे खा लेता था। उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि मैंने प्यार किया के सेट पर वे 30 रोटियां खा जाते थे। इतनी ही नहीं वे ढेर सारे केले भी खाते थे। फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने सलमान और इस फिल्म की हीरोइन रहीं भाग्यश्री को रातोंरात स्टार बना दिया था। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म राधे में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल ईद में रिलीज हो सकती है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण फिल्म पिछले एक साल से रिलीज का इंतजार कर रही है। सलमान इन दिनों 'अंतिम' की शूटिंग में बिजी है।
 
ये भी पढ़ें
वीडियो में फिसली उर्वशी रौटेला की ड्रेस, एक्ट्रेस ने कॉन्फिडेंस से संभाला उप्स मूमेंट